ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल T20 में बना सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड, 9 खिलाड़ी 0 पर आउट

ये कोई गली क्रिकेट, क्लब या स्कूल लेवल का मैच नहीं था, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों के बीच मैच था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. मतलब कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन अगर कोई टीम सिर्फ चार गेंद में जीत का लक्ष्य हासिल कर ले या कहें कि पूरी टीम सिर्फ 6 रन पर ऑल आउट हो जाए तो शायद आप यकीन ना करें. और कहेंगे कि इतना भी अनिश्चितताओं का खेल नहीं हो सकता है. तो बता दें कि ऐसा ही हुआ है.

दरअसल ये कोई गली क्रिकेट या क्लब या स्कूल लेवल का मैच नहीं था, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट टीमों के बीच मैच था. इस मुकाबले में माली और रवांडा की महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने थीं. इस टी-20 क्रिकेट मैच में रवांडा की टीम ने माली की टीम को सिर्फ 6 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुआ ये कि रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में रवांडा और माली के बीच महिलाओं का टी20 मैच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी माली की पूरी टीम सिर्फ 6 रन पर पवेलियन लौट गई. ये इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अबतक का सबसे कम रिकॉर्ड है.

मैच में रिकॉर्ड की भरमार

बता दें कि माली की पूरी टीम सिर्फ 9 ओवर में ऑल आउट हो गई. टीम ने जो कुल 6 रन बनाए उसमें 5 रन एक्सट्रा के तौर पर ही मिले थे. मतलब सिर्फ एक बल्लेबाज ने एक रन बनाए.

9 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गयीं. साथ ही 6 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवांडा की टीम ने 116 गेंद रहते ही जीत लिया. मतलब रवांडा ने ये लक्ष्य सिर्फ 4 गेंदों में पूरा कर लिया.

इससे पहले चीन के नाम था कम स्कोर का रिकॉर्ड

इससे पहले इसी साल जनवरी में चीन की महिला टीम 14 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. चीन का ये मैच यूएई के खिलाफ था. लेकिन अब सबसे कम स्कोर का ये एक नया रिकॉर्ड बन गया है.

रवांडा की गेंदबाजी

रवांडा के लिए 19 साल की तेज गेंदबाज जोसीन नायरनकुंदीनेजा ने बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए. वहीं मैरी डियाने और लेग स्पिनर मार्गेट वेमुलिया ने दो-दो विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×