ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 वर्ल्ड कप: नामीबिया को भारत ने 132 रनों पर रोका, अश्विन-जडेजा ने झटके विकेट

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया था फैसला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 42वें मैच में भारत ने टॉस जीतकर नामीबिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद नामीबिया ने भारत को 133 रनों का टारगेट दिया है. इस मैच में एक बार फिर भारतीय स्पिनरों ने कमाल किया. अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नामीबिया की खराब शुरुआत

भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के कारण विरोधी टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. वहीं, टीम की ओर से डेविड विसे ने दो चौके की मदद से 25 गेंदों में 26 रन बनाए. अश्विन और जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.

इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत खराब रही. क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 34 रन ही जोड़े. इस दौरान, माइकल वैन लिंगन (14) और क्रेग विलियम्स (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जल्द ही स्टीफन बार्ड एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए.

चौथे और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस बीच, ईटन (5) रन बनाकर अश्विन को अपनी विकेट झोली में देकर चलते बने. छठे नंबर पर आए डेविड विसे ने कप्तान इरास्मस के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर टीम ने 51 रन बनाए.

इसके बाद, दोनों ने मिलकर तेज गति से रन बनाना शुरू किया. लेकिन कप्तान इरास्मस एक चौके की मदद से 20 गेंदों में 12 रन मारकर आउट हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सातवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए जे जे स्मिट और विसे ने पारी को संभाला और रनों की रफ्तार को आगे बढ़ाया. इस बीच, 15 ओवर में जडेजा की गेंद पर स्मिट को (9) रन पर वापस भेजा. जल्द ही जेन ग्रीन (0) भी आउट हो गए. लेकिन विसे और जेन फ्रिलिंक ने टीम के स्कोर को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया.

आखिरी के दो ओवरों में विसे और फ्रिलिंक ने धीमी बल्लेबाजी की. वहीं, विसे (26) रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद, दोनों नाबाद बल्लेबाज फ्रिलिंक (15) और रूबेन ट्रम्पेलमैन (13) रनों की बदौलत नामीबिया का स्कोर 8 विकेट पर 132 रन पहुंच सका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×