ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup में विकेटकीपर की रेस, पंत, राहुल-ईशान या कोई और...कौन सबसे आगे?

T20 World Cup 2024: आइए जानते हैं कि आईपीएल में अभी खेल रहे कई विकेटकीपरों में से सबसे अधिक दावेदारी किसकी है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल (IPL) का खुमार देशभर में चढ़ा हुआ है. नए, यंग और अनुभवी खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से क्रिकेट प्रेमियों से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन कमिटी तक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसके साथ ही, इसी साल 2024 में होने वाले टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी भी पेश करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

हालांकि, इन सब के बीच टीम में एक स्थाई और बेहतर विकेटकीपर की तलाश है. क्योंकि पिछले कुछ समय से टीम में स्थाई विकेट कीपर ना होने की वजह से भारतीय टीम का संतुलन खराब होता नजर आता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन विकेटकीपर टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करता है.

तो आइए जानते हैं कि आईपीएल में अभी खेल रहे कई विकेटकीपरों में से सबसे अधिक दावेदारी किसकी है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत का प्रदर्शन, टीम में वापसी के संकेत

IPL 2024 में युवा खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में पंत का नाम सबसे ऊपर हो सकता है. पंत ने एक भयानक दुर्घटना से उबर कर जिस तरह से मैदान में वापसी की है, वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छे संकेत हैं. उन्होंने तेज तर्रार विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी में रिवर्स स्वीप, सिंगल हैंड और कई तरह के शॉट लगा कर सिलेक्शन कमिटी को इशारा कर दिया है कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं.

माइकल क्लार्क ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से ऋषभ पंत को शाबाशी देते हुए कहा था कि वह पंत को वापस भारतीय जर्सी के रंग में देखना चाहते हैं.

ऋषभ पंत वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत के हकदार हैं. उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. इसके साथ ही कप्तानी, अच्छी बल्लेबाजी और कीपिंग करते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है.
माइकल क्लार्क, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

26 साल के ऋषभ पंत करीब 16 महीने से ज्यादा समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरे. पंत ने इस सीजन अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए सभी पांचों मैच खेले हैं. पंत पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 13 गेंदो में 18 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ 28 रन बनाए.

पंत छक्कों से कर रहें हैं बात! 

पंत इस सीजन के दो मुकाबलों के बाद अपने पुराने अंदाज में दिखे. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हुए पंत ने 32 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्का लगाया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंत ने एक और तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 55 रन बनाए. इस पारी में पंत ने पांच गगनचुंबी छक्के लगाए.

पंत ने इस सीजन में खेले गये पांच मुकाबले अब तक कुल 153 रन बनाएं हैं, जिसमें 9 आसमान छक्के शामिल हैं.

टी 20 करियर पर एक नजर

ऋषभ पंत के टी 20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 66 टी 20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 987 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में अब तक 103 मैचों में 2991 रन बनाए हैं. भारत के लिए खेलते हुए पंत का स्ट्राइक रेट 126.5, जबकि आईपीएल में 148 का रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल के इस सीजन में यदि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो पंत के अलावा संजू सैमसन का परफॉर्मेंस थोड़ा प्रभावी रहा हैं. हालांकि, हर बार ऐसा होता है कि सैमसन भारतीय टीम में जगह तो बना लेते हैं पर ज्यादातर मैचों में या तो वह स्क्वाड में शामिल नहीं हो पाते हैं या फिर अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं.

इनके अलावा, LSG के कप्तान के. एल. राहुल की इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक चार मैचों में 126 रन बनाए हैं. जबकि ईशान किशन ने अब तक चार मैचों में कुल 92 रन बनाए हैं.

यदि सभी के इस सीजन में प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर देखा जाए तो माना जा सकता है कि ऋषभ पंत भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं. क्योंकि पंत विकेट कीपिंग के साथ-साथ तेज तर्रार पारी भी खेलने में सक्षम हैं. इसके साथ ही, पंत को भारतीय टीम में अच्छा अनुभव हैं.

हालांकि, यह कहना मुश्किल होगा कि पंत की वापसी होती है तो कौन टीम से बाहर हो सकता है. क्योंकि पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के विकेटकीपर हर सीरीज में बदलते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×