ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड से हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. रोहित ब्रिगेड को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ फैंस भारत की हार से निराश हैं, तो दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है.
जिंदगी और सिक्के के दो पहलू- सचिन
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने ट्वीट किया, "जिंदगी की तरह ही एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. अगर हम अपनी टीम की सफलता पर जश्न मनाते हैं तो अपनी टीम की हार को भी सहने की क्षमता होनी चाहिए. जीवन में दोनों साथ-साथ चलते हैं."
पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "चिन अप बॉयज".
इरफान पठान ने भारत की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "इंग्लैंड टीम को बधाई. टीम इंडिया के पास सीखने के लिए बहुत कुछ है और अगली बार मजबूत वापसी करनी है."
सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, "टीम के लिए दिल तोड़ने वाली हार, लेकिन लड़कों पर गर्व है! मुझे उम्मीद है कि हम जल्द वापसी करेंगे."
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने भारतीय गेंदबाजों की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, "भारत गेंदबाजी में बेखबर दिखा. इस भारतीय आक्रमण के सामने हेल्स और बटलर का शानदार प्रदर्शन."
अमित मिश्रा ने भारत की हार पर ट्वीट किया, "फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. टीम इंडिया को अगली बार के लिए शुभकामनाएं.' वहीं वसीम जाफार ने ट्विटर पर लिखा कि भारत का दिल टूटा लेकिन इंग्लैंड टीम को बधाई. एक बड़े मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
भारत की शर्मनाक हार- शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत के लिए ये शर्मनाक हार है. इंडिया ने बहुत गंदा खेला है और हारना डिजर्व करता था. इंडिया बहुत गंदे तरीके से हारा है. उनकी गेंदबाजी की पोल खुल गई है." शोएब ने भारतीय टीम के चयन पर भी सवाल उठाए हैं.
गुरुवार को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने 4 ओवर रहते ही बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे. अब रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)