ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC Final: जब भी ICC के नॉकआउट में भिड़े AUS-NZ,हर बार न्यूजीलैंड को मिली हार

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें एक बार वनडे वर्ल्डकप के फाइनल और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल (T20 world Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) का सामना होगा. न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया है. अब दोनों टीमें ट्रॉफी के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब से पहले आईसीसी की ट्रॉफियों में जब ये दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबलों में भिड़ी तो कौन जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए हम आपको बताते हैं, अब तक तीन बार नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ है और तीनों ही बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है.

0

2006 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

ये पहली बार था जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड किसी आईसीसी इवेंट के नॉकआउट में आमने-सामने थे. भारत के मोहाली क्रिकेट स्टेडिम पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 240 रन बनाए.

241 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को 34 रन से हार गई. न्यूजीलैंड की तरफ से डेनियल विटोरी ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग और एंड्रयू साइमंड्स ने 58-58 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्ग्राथ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये थे और न्यूजीलैंड की तरफ से काइल मिल्स ने चार विकेट चटकाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2009 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

एक बार फिर 3 साल ये दोनों टीमें आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने थी और मौका फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ही था. इस बार भी न्यूजीलैंड ने टॉस जीता लेकिन अबकी बार पहले बैटिंग चुनी. बावजूद इसके न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में मात्र 200 रन ही बना सकी.

201 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी कोई अच्छी नहीं रही, उन्होंने 6 रन पर ही अपने शुरुआती दो विकेट गंवा दिए. लेकिन इस मैच में शेन वॉट्सन ने शादार 105 रनों की इनिंग खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस तरह एक बार फिर न्यूजीलैंड आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से हार गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2015 वर्ल्ड कप फाइनल

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक बार फिर 2015 में आईसीसी नॉकआउट में एक दूसरे के सामने आ गए. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ये दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ीं. न्यूजीलैंड ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड 50 ओवर में मात्र 183 रन बना सका. उनकी तरफ से ग्रांट इलियट ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फॉकनर और मिचेल जॉनसन ने 3-3 विकेट चटकाए. 184 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से पूरा कर लिया. माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने इस मैच में अर्धशतक जड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब एक बार फिर आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. लेकिन इस बार 20-20 मुकाबला है. दोनों टीमें पहली बार आईसीसी के 20-20 इवेंट में आमने-सामने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×