ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC का नया आइडिया, T20 वर्ल्ड कप में 16 के बजाए हों 20 टीमें

ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 कैलेंडर में टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करने पर विचार कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी क्रिकेट का विस्तार करने के लिए खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का इस्तेमाल करना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ के अनुसार खेल के दायरे को बढ़ाने के लिए टी20 प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ तरीका मानने वाली आईसीसी इस विकल्प पर विचार कर रहा है, जिससे कि क्रिकेट फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों की बराबरी का प्रयास कर सके.

अखबार के अनुसार इस मुद्दे पर विचार 2023-31 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को लेकर होने वाली विस्तृत चर्चा का हिस्सा है. इस सत्र का पहला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा.

आईसीसी ने वैश्विक मीडिया अधिकार बाजार में उतरने से पहले हर साल एक ग्लोबल टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा है और विश्व कप में टीमों की अधिक संख्या से दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा. हालांकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्ड इसका विरोध कर रहे हैं.

बड़े टूर्नामेंट का मतलब है कि अमेरिका के इसमें प्रतिनिधित्व की संभावना बढ़ेगी. आईसीसी अमेरिका को बड़े बाजार के रूप में देखता है और यहां खेल को बढ़ावा देने के लिए उसने हाल में कई प्रयास किए हैं. कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाईजीरिया की टीम को भी इसमें खेलने का मौका मिल सकता है.

2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी ने टीमों की संख्या घटाकर 10 कर दी थी, जिसका कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने विरोध किया था. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के सहारे आईसीसी खेल को उन देशों में भी ले जाने की कोशिश कर रही है.

मार्च में आईसीसी की बैठक होनी है, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. साथ ही उस बैठक में टेस्ट मैचों को 4 दिन का करने पर विचार किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×