ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: मैच के बाद स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में पहुंची 'कोहली एंड टीम'

टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

T20 वर्ल्ड कप में जगह बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को एक बड़ी जीत चाहिए थी, और 5 नवंबर को दुबई में स्कॉटलैंड (IND vs SCO) को रोकने के लिए टीम ने अपना पूरा जोर लगा दिया. स्कॉटलैंड तो 85 पर रोकने के बाद, विराट कोहली के धुरंधरों ने केवल 6.3 ओवर्स में टारगेट को हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि मैच के बाद, भारतीय टीम, स्कॉटिश ड्रेसिंग रूम में गई और दोनों टीमों के सदस्यों ने खेल पर चर्चा करते हुए कुछ समय साथ में बिताया.

टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, 'समय निकालने के लिए विराट कोहली एंड कंपनी के लिए सम्मान.'

मैच के बाद, स्कॉटलैंड टीम के कप्तान Kyle Coetzer ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बढ़िया गेम खेला. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को ऐसी मुश्किलों से गुजरने की जरूरत है, ताकि वो भविष्य में अच्छा खेल सकें.

उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों और संगठन के लिए अनुभव सबकुछ है. आज का रिजल्ट वैसा नहीं रहा, जैसा हमें चाहिए था. हमारे खिलाड़ियों के लिए इसका अनुभव करना जरूरी है. आज भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार था. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन हमें काफी कुछ सीखना है और बेहतर करने के लिए ऐसे दिनों से गुजरना भी जरूरी है."

केएल राहुल की ताबड़तोड़ 50 रनों पारी की बदौलत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर 12 में खेले गए मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.3 ओवरों में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. भारत के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और राहुल ने 30 गेंदों में 70 रनों की एक बार फिर बेहतरीन साझेदारी की. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडली व्हील और मार्क वाट ने एक-एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×