ICC ने T20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला नहीं लिया है और इस साल की योजना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां चल रही हैं. इससे पहले मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि कोरोना की वजह से टी 20 वर्ल्ड कप 2022 तक के लिए टल गया है. ICC के प्रवक्ता ने साफ किया है कि यह विषय कल ICC बोर्ड की बैठक के एजेंडे में है और फैसला सही समय आने पर लिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के सदस्यों की 28 मई को होने वाली बैठक में इससे जुड़ी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाला है. ऐसी खबर थी कि कोरोना संकट को देखते हुए 28 मई को आईसीसी बैठक में टी 20 वर्ल्ड कप टालने पर फैसला ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टालने का मन बना चुकी है. लेकिन फिलहाल अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप टालने का कोई फैसला नहीं लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)