ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 वर्ल्ड कपःसेमीफाइनल में PAK vs AUS और ENG vs NZ,जानें कहां किसका पलड़ा भारी

टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर जबकि दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में समीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं. पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.आइए जानते हैं सेमीफाइनल में किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत और क्या हैं समीकरण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला सेमीफाइनल

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा, इसमें ग्रुप 1 की टॉप टीम इंग्लैंड का मुकाबला ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही न्यूजीलैंड से होगा.

किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, इनमें से इंग्लैंड ने 3 जीते हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने 2 जीते हैं. इस वर्ल्ड कप में इग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है, साथी ही पुराने आंकड़े भी इंग्लैंड के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.

दूसरा सेमीफाइनल

दूसरे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को ग्रुप 2 की टॉप टीम पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप 1 में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलिया से होगा.

किसका पलड़ा भारी?

बेहद शानदार फॉर्म में चल रही पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के अपने सभी 5 मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप 1 में 5 में से चार मैच जीते हैं. आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं. दोनों टीमों ने इनमें से 3-3 मैच जीते हैं. बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×