ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से लिया 'बदला', फैन्स ने यूं लिए मजे

पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड टीम को 5 विकेट से हरा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान टीम टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में पाक टीम ने न्यूजीलैंड तो 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में जीत के बाद पाकिस्तान का 'बदला' पूरा हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक फैन्स को थी 'बदले' की उम्मीद

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाक टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. यह मैच पाकिस्तान टीम और फैन्स के लिए बेहद खास था, क्योंकि सितंबर में कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था.

इस दौरे से पाकिस्तान टीम को देश में अंतरराष्ट्रीय टीम मैच दोबारा शुरू होने की उम्मीद की उम्मीद थी, लेकिन न्यूजीलैंड के आखिरी वक्त में कदम पीछे खींचने से पाकिस्तान को काफी निराशा हुई थी. इसी वजह से पाक फैन्स उम्मीद कर रहे थे टी-20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में उनकी टीम न्यूजीलैंड को हराकर बदला लेगी .

पीएम इमरान ने दी बधाई

जीत के बाद पाकिस्तान में फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पीएम इमरान खान, गृह मंत्री शेख रशीद समेत पूरे देश से टीम को 'बदला' लेने के लिए बधाइयां मिलने लगीं. पाक पीएम इमरान ने जीत के बाद ट्वीट किया, ''टीम पाकिस्तान को बधाई. गेदबाजी बेहतरीन रही. एक अच्छी टीम हार के बाद कारणों की समीक्षा करती है, लेकिन एक बेहतरीन टीम जीत के बाद भी पूरे मैच की समीक्षा करती है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने लिखा, ''टीम पाकिस्तान को बधाई, आपपर हमें गर्व है.''

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने लिखा, ''भारत के बाद न्यूजीलैंड पर भी जीत के लिए पाकिस्तान टीम को बधाई.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैन्स ने लिए मजे

वहीं फैन्स भी पाकिस्तान की जीत के बाद मजे ले रहे हैं, बीबी जेहरा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया, ''टीम पाकिस्तान को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सिक्यॉरिटी का मुद्दा सुलझाने पर बधाई. न्यूजीलैंड पाकिस्तान आपका फिर स्वागत करेगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाहीद मेहमूद नाम के यूजर ने पीएम इमरान खान के साथ पाकिस्तानी टीम की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''पीएम के सिक्यॉरिटी फोर्स ने न्यूजीलैंड को सुरक्षा और 5 विकेट की सलामी दी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×