ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, 100 फीसदी तक बढ़ सकती है सैलरी

कोहली और उन जैसे टॉप लेवल के क्रिकेटरों की सालाना सैलनी हो सकती है 10 करोड़ रुपये तक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेटरों के और अच्छे दिन आने वाले हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही उन्हें भरपूर आराम भी मिल सकता है. खबरों के मुताबिक, क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला तैयार हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने क्रिकेटरों की सैलरी में 100 फीसदी तक बढ़ोतरी की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. अगले सत्र से खिलाड़ियों को बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है.

टीम इंडिया की तरफ से काफी समय से सैलरी बढ़ाने की मांग की जा रही है. अभी पिछले दिनों सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने टीम इंडिया से मुलाकात के बाद उनकी मांगों पर गौर करने का भरोसा भी दिया था.
0

ये है नया फॉर्मूला

रिपोर्ट के मुताबिक, सीओए ने जिस फॉर्मूले को तैयार किया है. उसके मुताबिक बीसीसीआई के 26 फीसदी रेवेन्यू को तीन भागों में बांटा जा सकता है. इनमें से 13 प्रतिशत पैसा इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों के लिए रखा जा सकता है. इसके अलावा 10.6 प्रतिशत पैसा घरेलू क्रिकेटरों और बाकी की राशि महिला और जूनियर खिलाड़ियों के लिए रखी जा सकती है.

फिलहाल क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन के लिए बीसीसीआई के पास 180 करोड़ रुपए का बंदोबस्त रहता है. इसे बढ़ाकर 200 करोड़ करने की योजना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली को 10 करोड़ सालाना!

कोहली और उन जैसे टॉप लेवल के क्रिकेटरों की सालाना सैलनी हो सकती है 10 करोड़ रुपये तक
विराट कोहली ने तोड़े हैं कई रेकॉर्ड
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस फॉर्मूले को लागू कर दिया जाता है तो विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली और उनके जैसे बाकी टॉप लेवल के खिलाड़ियों को 10 करोड़ रुपये सालाना मिल सकते हैं. फिलहाल इन खिलाड़ियों को 5.51 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं रणजी खेलने वाले क्रिकेटरों की सैलरी 12-15 लाख रुपये से बढ़कर 30 लाख रुपये तक सालाना हो सकती है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, वेतन भी बढ़ेगा,आराम भी मिलेगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×