ADVERTISEMENTREMOVE AD

वनडे में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

क्या इंग्लैंड में नहले पे दहला मारेंगे विराट कोहली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी-20 के बाद अब वनडे क्रिकेट का वक्त आ गया है. यूं तो इंग्लैंड के खेल प्रेमी फिलहाल फुटबॉल विश्व कप की खुमारी में हैं, लेकिन क्रोएशिया से मिली हार से फैंस थोड़े निराश जरूर होंगे. इस हार ने इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने के 55 साल पुराने सपने को चकनाचूर कर दिया है.

मायूस खेल प्रेमी अब क्रिकेट की तरफ रुख करेंगे. टी-20 सीरीज इंग्लैंड की टीम पहले ही हार चुकी है. ऐसे में इंग्लैंड के क्रिकेटप्रेमी अब वनडे सीरीज पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलचस्प बात ये है कि टी-20 की तरह ही वनडे में भी हाल के दिनों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

टीम इंडिया लगातार नौ सीरीज जीत चुकी है. टी-20 सीरीज में जिस तरह का खेल टीम इंडिया ने दिखाया है, उसके बाद ये कहना अतिशयोक्‍त‍ि कहीं से नहीं है कि इंग्लैंड की जमीन पर भी फेवरिट टीम इंडिया ही है.

इंग्लैंड को टीम इंडिया से मिलेगी कड़ी टक्कर

आईसीसी रैंकिंग्स में भले ही इंग्लैंड पहले पायदान पर है, लेकिन उसे दूसरे पायदान पर काबिज टीम इंडिया से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. लगातार दसवीं सीरीज में जीत हासिल कर नहले पे दहला लगाने के साथ-साथ अगर भारतीय टीम ने इस सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हरा दिया, तो उसके पास आईसीसी वनडे रैंकिग में नंबर एक पर पहुंचने का मौका भी है.

पहले जरा आईसीसी के अंकों का गणित समझ लेते हैं. फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के खाते में कुल 126 अंक हैं, जबकि भारत के पास 122 अंक. भारतीय टीम अगर पहला मैच जीतती है, तो उसका एक अंक बढ़ेगा. दूसरा मैच जीतते ही दोनों टीमों के अंक बराबर हो जाएंगे. ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो उसके खाते में 125 अंक हो जाएंगे, जबकि इंग्लैंड के पास होंगे 123 अंक.

क्या इंग्लैंड में नहले पे दहला मारेंगे विराट कोहली
आईसीसी वनडे रैंकिंग्स का ताजा गणित 
(फोटो: क्विंट हिंदी)
0

आईसीसी की रैंकिंग में भारत का दबदबा दरअसल काफी समय से कायम है. टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर है, जबकि टी-20 और वनडे में दूसरी पायदान पर.

अब आइए, लगे हाथ आपको हाल ही में खेली गई सीरीज के नतीजे भी याद करा दें.

क्या इंग्लैंड में नहले पे दहला मारेंगे विराट कोहली
आईसीसी की रैंकिंग्स में भारत का दबदबा
(फोटो: क्विंट हिंदी)
क्या इंग्लैंड में नहले पे दहला मारेंगे विराट कोहली
आईसीसी की रैंकिंग्स में भारत का दबदबा
(फोटो: क्विंट हिंदी)
क्या इंग्लैंड में नहले पे दहला मारेंगे विराट कोहली
आईसीसी की रैंकिंग्स में भारत का दबदबा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस बीच में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसके अलावा जीत के इस सफर में कुछ सीरीज ऐसी भी है, जिसमें विराट कोहली की बजाए कप्तानी किसी और खिलाड़ी ने की थी, लेकिन तब भी जीत टीम इंडिया के खाते में ही आई थी.

क्यों अहम है अब हर एक वनडे मैच

आगे बढ़ने से पहले इस ग्राफिक्स की मदद से आपको इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का कार्यक्रम भी बता देते हैं

क्या इंग्लैंड में नहले पे दहला मारेंगे विराट कोहली
तीन मैचों की सीरीज का कार्यक्रम
(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस सीरीज की अहमियत इस बात को जानते हुए बढ़ जाती है कि अगले साल इंग्लैंड में ही विश्व कप होना है. दुनियाभर की टीमों के लिए अब से लेकर अगले साल तक हर एक वनडे मैच अहम है. विश्व कप के काउंटडाउन की तरह है.

भारतीय टीम को विश्व कप के पहले पहले करीब दो दर्जन वनडे मैच और खेलने हैं. अभी सभी सीरीज के कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं, लेकिन अंदाजा यही है कि भारतीय टीम अपने घर के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में ज्यादातर मैच खेलेगी.

दुबई में भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है. विराट कोहली के पास यही मौका है कि वो अपनी टीम को ‘फाइनल’ शक्ल दे लें. उन्होंने प्रयोग की बात लगातार कही है. वो प्रयोग उन्हें विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर ही करने हैं. बहरहाल, उन प्रयोगों के साथ साथ जीत के सिलसिले को कायम रखने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ना होगा.

ये भी पढ़ें-

बगैर ज्यादा गरजे जमकर बरसने वाले बादल हैं शिखर धवन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×