ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट की ‘सुपरफैन दादी’ का निधन, वर्ल्ड कप में दिखा था स्वैग

विराट कोहली ने सुपर फैन दादी से की थी मुलाकात, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था शेयर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया की एक सबसे खास और बुजुर्ग फैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. करीब 87 साल की चारुलता पटेल का निधन हो गया है. उनके निधन पर बीसीसीआई ने ट्वीट कर क्रिकेट के प्रति उनके पैशन को याद किया. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि इस सुपरफैन को हमेशा याद किया जाएगा और वो हमारे दिलों में रहेंगीं. चारुलता पटेल को वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान कैमरे ने कैद किया था, जिसमें वो भारतीय टीम के लिए जोशीले अंदाज में चेयर करती दिखी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारुलता पटेल को इस तरह जोशीले अंदाज में चेयर करते देख सोशल मीडिया में उन्हें खूब शेयर किया गया. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले मैच के दौरान उनका ये वीडियो वायरल हुआ था. लोगों ने उन्हें सुपरफैन दादी कहकर बुलाया था.

चारुलता पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और वाइस कैप्टन रोहित शर्मा से मुलाकात करने का मौका भी मिला. कोहली को प्यार करते हुए उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

क्रिकेट की सुपरफैन चारुलता पटेल के निधन पर बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीर शेयर की गई. जिसमें लिखा गया,

"भारतीय टीम की सुपरफैन चारुलता पटेल हमेशा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगीं और खेल के लिए उनका पैशन हमेशा हमें मोटिवेट करता रहेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टीम इंडिया की इस फैन का क्रिकेट के लिए क्रेज देखने के बाद कई बड़े लोगों का भी रिएक्शन आया. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अगले मैच के लिए उन्हें फ्री टिकट देने की बात कही थी. इसके अलावा फैन दादी को पेप्सी के ऐड में स्वैग के साथ भी देखा गया था.

क्रिकेट का ऐसा जुनून

बांग्लादेश के साथ मैच के दौरान एजबेस्टन में जब भारतीय बल्लेबाज रन बरसा रहे थे, तो हजारों भारतीय फैंस के एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दोनों गाल पर तिरंगा बना हुआ और हाथों में एक छोटा सा प्लास्टिक का बाजा लिए हुए वो लगातार टीम इंडिया को चीयर कर रही थी. एक बार जब उन पर कैमरे की नजर पड़ी, तो उनको देखकर सभी का जोश बढ़ गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×