ADVERTISEMENTREMOVE AD

T-20 WC के लिए अगले हफ्ते चुनी जाएगी भारतीय टीम, वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2021: 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के साथ भारत का सफर शुरू होगा.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद, आगामी T-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले हफ्ते राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक के साथ की जाएगी. हालांकि टीम के नामों के घोषणा की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन, 10 सितंबर ICC का कट ऑफ डेट है. इसलिए इसके शुक्रवार तक होने की संभावना जताई जा रही है.

T20 विश्व कप के लिए अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ही अपनी टीम की घोषणा की है.

24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले ग्रुप-स्टेज मुकाबले के साथ भारत का सफर शुरू होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 अक्टूबर से होगा आगाज

ICC पुरुष T-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से होनी है, जिसका फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच राउंड 1 ग्रुप B के मुकाबले के साथ होगी. साथ ही ग्रुप B की ही टीम स्कॉटलैंड और बांग्लादेश उसी दिन शाम के मैच में आमने सामने होंगी.

अगले दिन ग्रुप A की टीमों आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया का मुकाबला अबू धाबी में होना है.

राउंड 1 का मैच 22 अक्टूबर तक चलेगा. प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर 12 के लिए आगे जाएंगी. टूर्नामेंट का दूसरा चरण 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
0

टूर्नामेंट का दूसरे चरण का दौर यानी सुपर 12 का दौर 23 अक्टूबर को अबू धाबी में शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप 1 की प्रतियोगिता होगी.
इसके बाद दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शाम का मुकाबला होगा. पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर को दुबई में भिड़ेंगे.
ग्रुप 1 का समापन 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अबू धाबी में और इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजांह में होने वाले मैचों के साथ होगा.

ग्रुप 2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी भरकम मुकाबले के साथ होगी.

इसके बाद पाकिस्तान 26 अक्टूबर को शारजांह में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जोकि 2009 के चैंपियन के लिए एक कठिन शुरुआत हो सकती है.
अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को शारजाह में पहले दौर से आये ग्रुप B के विजेताओं के साथ करेगा. ग्रुप 2 का समापन, 8 नवंबर को समाप्त होगा, जिसमें भारत ग्रुप A से दूसरे स्थान पर रहने वाले क्वालीफायर से भिड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा. दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का ऐतिहासिक मुकाबला 14 नवंबर, रविवार को दुबई में होगा, सोमवार फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×