ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सचिन समेत दिग्गज बोले-‘ये अच्छे संकेत’

भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ एक में हार मिली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लीड्स में एक बार फिर टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना दम दिखाते हुए आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 264 रन पर रोक दिया और फिर रोहित शर्मा की एक और रिकॉर्डतोड़ पारी की मदद से बिना किसी परेशानी के इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया.

इस पारी में रोहित का बखूबी साथ दिया उनके ओपनिंग जोड़ीदार केएल राहुल ने. राहुल ने भी अपना पहला वर्ल्ड कप शतक जड़ा और रोहित के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 30.1 ओवर में ही 189 रन जोड़ डाले जो वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इतना ही नहीं, दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में ही बनाए अपने 180 रन के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया.

आखिर में कप्तान विराट कोहली ने भी 34 रन बनाकर सिर्फ 43.3 ओवरों में ही मैच खत्म कर दिया. श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत की ये चौथी जीत है.

इस जीत के साथ भारत के 15 प्वाइंट्स हो गए और वो टेबल में टॉप पर पहुंच गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा.

इस आधार पर सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 9 जुलाई को चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया 14 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2 पर है और उसका सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से 11 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा.

टीम की इस धमाकेदार जीत पर, रोहित-राहुल और बुमराह के शानदार प्रदर्शन पर दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया को सराहा और खिताब जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के खिलाफ मैच के साथ ही भारत ने इस वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में 9 में से 7 मैच जीते, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार मिली थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×