ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की पाकिस्तान पर सुपर से ऊपर जीत

भारत छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका में चल रहे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया और बड़ी आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान से मिले 173 रन के लक्ष्य को भारत ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया और 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी बार सेमीफाइनल में पाक पर जीत

मौजूदा चैंपियन भारत का ये अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा फाइनल है. 2016 के फाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2018 के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

कुल मिलाकर भारतीय अंडर-19 टीम छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम ने 4 बार खिताब भी अपने नाम किया है.

वहीं भारत ने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया है. 2018 के सेमीफाइनल में भी भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 203 रन से शिकस्त दी थी. खास बात ये है कि उस मुकाबले में भी भारत की ओर से एक शतक लगा था. तब शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली थी.

दोनों देशों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ये तीसरी टक्कर थी और और भारत ने दूसरी बार ये मुकाबला जीता है.

पोचेफ्स्ट्रूम में मंगलवार 4 फरवरी को हुए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कप्तान रोहेल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम सिर्फ 172 रन पर ढेर हो गई.

जवाब में भारत ने धीमी शुरुआत के बाद स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू किया. यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट में चौथी बार 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन इस बार वो सिर्फ अर्धशतक मार कर नहीं रुके. यशस्वी ने छोटे से लक्ष्य को और छोटा बनाया और टूर्नामेंट में भारत की ओर से पहला शतक जड़ दिया.

भारत के लिए यशस्वी ने 113 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए, जबकि दिव्याश सक्सेना ने 99 गेंद में 59 रन की पारी खेली. ये उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक था.

भारत के दोनों ओपनरों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पूरी पारी में रिस्क-फ्री क्रिकेट खेलते रहे. दोनों के बीच रनिंग में कोई गलतफहमी नहीं हुई और बाउंड्री बटोरने में भी दोनों को कोई खास परेशानी नहीं हुई.

फाइनल में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×