ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्ड कपः पहली बार फाइनल में बांग्लादेश, भारत से होगी टक्कर

बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. अब फाइनल में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला होगा.

बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 211 रन बनाए. बांग्लादेश ने 44.1 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमुदुल हसन जॉय ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए

बांग्लादेश के लिए महामुदुल हसन जॉय ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. तौहित और कप्तान शहादत हुसैन ने उनका अच्छा साथ देते हुए 40-40 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. कप्तान टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.

न्यूजीलैंड को व्हीलर ग्रीनॉल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेल किसी तरह 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने 83 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 44 रनों का अहम योगदान दिया.

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. शोरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए. शमीम हुसैन और हसन मुराद ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं.

0

वर्ल्ड चैंपियन भारत से टक्कर

बांग्लादेश क्रिकेट के किसी भी स्तर पर पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले बांग्लादेश ने कभी भी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नहीं जीता था. बांग्लादेश के सामने है वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम.

भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से पटक दिया था. 2018 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम का ये लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला है. भारतीय टीम ने 2016 में भी फाइनल खेला था, लेकिन तब वेस्टइंडीज से टीम हार गई थी.

4 बार की चैंपियन और फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश के लिए मुकाबला आसान नहीं होने वाला. हालांकि बांग्लादेश ने मेजबान साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराया है, इसलिए बांग्लादेश भारत को टक्कर जरूर दे सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×