ADVERTISEMENT

IPL 2022: उमरान मलिक को इंग्लैंड ले जाओ, अंग्रेज भी खौफ खाएंगे- शशि थरूर

Umran Malik ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं दिया और 3 विकेट झटक लिए.

Published
IPL 2022: उमरान मलिक को इंग्लैंड ले जाओ, अंग्रेज भी खौफ खाएंगे- शशि थरूर
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

IPL 2022: आईपीएल का नया सेंसेशन कह लीजिए, जम्मू एक्सप्रेस या फिर रफ्तार का सौदागर, ये सारे विशेषण अब एक भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं. पिछले सीजन में ही अपनी रफ्तार से छा जाने वाले उमरान ने इस साल भी एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं दिया और 3 विकेट झटक लिए. इसी ओवर में एक रनआउट भी हुआ, यानी कि कुल 4 विकेट गिरे.

ADVERTISEMENT

अंग्रेज इनसे खौफ खाएंगे- शशि थरूर

उमरान के इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ से उनके लिए तारीफें आ रही हैं. इसी कड़ी में एक कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी दिल जीतने वाली प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“हमें भारतीय टीम में उनकी जरूरत है. क्या विलक्षण प्रतिभा है. बिखरने से पहले इसका इस्तेमाल करो. उसे टेस्ट मैच ग्रीनटॉप के लिए इंग्लैंड ले जाएं. वे और बुमराह एक साथ गेंदबाजी करेंगे, अंग्रेज इनसे खौफ खाएंगे! #उमरान मलिक."
ADVERTISEMENT

मलिक ने 20 वां ओवर डाला और तीन बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने ओडियन स्मिथ, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा का विकेट चटकाकर पीबीकेएस को 151 पर रोक दिया. पूरे मैच में उन्होंने 4 विकेट लेकर 28 रन दिए.

हैदराबाद ने इस मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. ये हैजराबाद की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत थी. टीम अब 6 मैचों में 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर है.

रफ्तार ने बनाई उमरान की पहचान

इससे पहले, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ संघर्ष के दौरान, उमरान ने आईपीएल 2022 की अब तक की सबसे तेज गेंद 153.3 किमी / घंटा की रफ्तार से फेंकी थी.

आईपीएल 2021 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में, मलिक ने सीजन की सबसे तेज गेंद 152.95 किमी / घंटा की रफ्तार से फेंकी थी.

ADVERTISEMENT

उमरान मलिक आखिरी ओवर मेडन डालने वाले आईपीएल के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले इरफान पठान (2008), लसिथ मलिंगा (2009) और जयदेव उनादकट (2017) ने आखिरी ओवर मेडन डाला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×