Umran Malik: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने फिर एक बार सुर्खियां बटोर ली हैं. उमरान ने आईपीएल के इस सत्र में सबसे तेज गेंद के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला.
उमरान ने दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. दुर्भाग्य से इसपर रोवमैन पॉवेल ने एक चौका लगाया, जो 35 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.
आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद
उमरान के आखिरी ओवर की हर गेंद लगभग 150 kmph से ज्यादा की रफ्तार की थी. उनकी 157kmph की गेंद इस सीजन की सबसे तेज गेंद है. उमरान ने इस सीजन अपने लगभग हर मैच में सबसे तेज गेंद का इनाम जीता है.
हालांकि उन्हें इस मैच में रन भी खूब पड़े. उनके आखिरी ओवर में रॉवमेन पॉवेल ने 19 रन जड़ दिए, जबकि एक ओवर में वॉर्नर ने भी 21 रन ठोके. उनके 4 ओवर में कुल 52 रन पड़े.
उमरान का आखिरी ओवर
19.1 ओवर- 153 KMPH
19.2 ओवर- 145 KMPH
19.3 ओवर- 154 KMPH
19.4 ओवर- 157 KMPH
19.5 ओवर- 156 KMPH
उमरान की 157 kmph की गेंद आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है.
मलिक ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उमरान आईपीएल 2022 में अपनी गति के दम पर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 25 रन दोकर 5 विकेट लिए थे, जो इस सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे.
आपको बता दें कि उमरान मलिक जम्मू कश्मीर से आते हैं और उनके पिता फल की दुकान लगाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)