ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजय हजारे फाइनलः अभिमन्यू मिथुन की हैट्रिक, तमिलनाडु 252 पर ढेर

तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर अभिनव मुकुंद ने बनाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने चौथे खिताब की जुगत में लगी कर्नाटक ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तमिलनाडु को 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ढेर कर दिया.

कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यू मिथुन के सामने तमिलनाडु की टीम बिखर गई. मिथुन ने आखिरी ओवर में हैट्रिक समेत पांच विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु का शीर्ष क्रम पूरी तरह से विफल रहा. सिर्फ सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ही विकेट पर टिक सके. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. मुकुंद ने 110 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे.

मुकुंद के साथी मुरली विजय खाता ही नहीं खोल सके, जबकि हाल ही में टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे रविचंद्रन अश्विन आठ रन बना सके. अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था.

मुकुंद को बाबा अपराजित का साथ मिला. अपराजित ने 84 गेंदों पर 66 रन बनाए और मुकुंद के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की.

148 के कुल स्कोर पर प्रतीक जैन ने मुकुंद को पवेलियन भेजा. मुकुंद के बाद आए विजय शंकर ने 38 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन 178 के कुल स्कोर पर अपराजित रन आउट हो गए और शंकर अकेले पड़ गए.

कप्तान दिनेश कार्तिक 11, शाहरुख खान 27, वॉशिंगटन सुंदर दो, एम. मोहम्मद 10 मुरुगुन अश्विन 10 रन बना सके.

0

50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिथुन ने शाहरुख खान (27) को आउट किया. इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर मिथुन ने एम मोहम्मद (10) और मुरुगन अश्विन (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और तमिलनाडु की टीम को ऑल आउट कर दिया.

तमिलनाडु को अपना छठा खिताब जीतने के लिए अब कर्नाटक के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को जल्दी समेटना होगा. मिथुन के अलावा वी. कौशिक ने दो विकेट लिए. प्रियम और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×