कप्तान विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 289 रन बना लिए हैं.
किंग कोहली
पहले दिन के स्कोर 59 रन से आगे खेलते हुए कोहली शानदार लय में दिखे. उन्होंने अपना 27वां टेस्ट शतक पूरा किया. पहले सत्र में भारत ने 115 रन जोड़कर कुल 183 रन की बढत कर ली. कोहली ने तैजुल इस्लाम को स्क्वेयर लेग में शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया.
रहाणे की फिफ्टी
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 51 रन की पारी खेली जो उनका लगातार चौथा अर्धशतक है. वह इस्लाम की गेंद पर प्वाइंट में कैच देकर आउट हुए.
रिकॉर्ड तोड़ कोहली
वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने कोहली ने अपने कैरियर का 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. वह लंच के समय 179 गेंद में 130 रन बनाकर खेल रहे थे.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों को मिलाकर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 41 शतक के आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली. कोहली ने हालांकि उनसे आधी पारियों में ये रिकार्ड बनाया.
टेस्ट मैच में कोहली का कप्तान के तौर पर 20वां शतक है. अब उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर कप्तान टेस्ट में 25 शतक हैं.
कोहली हालांकि बतौर बल्लेबाज खेल के सभी प्रारूपों में कुल शतक के मामले में पोंटिंग से एक शतक पीछे हैं. कोहली के नाम वनडे में 43 शतक हैं और टेस्ट में 27 यानी तुल 70 शतक. वहीं पोंटिंग के नाम वनडे में 30 और टेस्ट में 41 शतक हैं यानी कुल मिलाकर 71. इन दोनों बल्लेबाजों ने टी-20 में एक भी शतक नहीं बनाया है.
कोहली उस समय क्रीज पर आये जब भारत का स्कोर दो विकेट पर 43 रन था. कप्तान ने संभलकर खेलते हुए ईडन गार्डन पर लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने नवंबर 2017 में यहां श्रीलंका के खिलाफ भी शतक बनाया था.
दिलचस्प बात ये रही कि पूर्व शतरंज विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और मौजूदा चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने ईडन की घंटी बजाकर दूसरे दिन का खेल शुरू किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)