ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाखापत्तनम में विराट और पोलार्ड ने मिलकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने भी इस मैच में रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो पॉजिटिव रिकॉर्ड रहे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विशाखापत्तनम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे में कई तरह के रिकॉर्ड बने. रोहित शर्मा ने अपना 28वां शतक जड़ा, तो कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. लेकिन इस दौरान दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और कीरन पोलार्ड के खाते में ऐसा रिकॉर्ड आया, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की. पहले रोहित ने 2019 का अपना सातवां वनडे शतक जड़ा और फिर राहुल ने भी अपना तीसरा वनडे शतक ठोक दिया.

37वें ओवर में जब राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए, तो क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली. कोहली से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन 38वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर पोलार्ड ने कोहली को आउट कर भारत को झटका दे दिया.
रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने भी इस मैच में रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो पॉजिटिव रिकॉर्ड रहे
विराट कोहली के विकेट गिरने का भारतीय बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा
(फोटोः AP)

कोहली ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए. यानी जब बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है, तो उसे गोल्डन डक कहते हैं.

वहीं भारत के दिए 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30वें ओवर में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे निकोलस पूरण (75 रन, 47 गेंद) को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया.

इसके बाद क्रीज पर आए विंडीज कप्तान कीरन पोलार्ड. शमी ने अपनी अगली ही गेंद पर पोलार्ड को विकेट के पीछे कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस तरह पोलार्ड भी ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक ही मैच में दोनों टीमों के कप्तान गोल्डन डक पर आउट हुए हों.
रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने भी इस मैच में रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो पॉजिटिव रिकॉर्ड रहे
विराट और पोलार्ड इस रिकॉर्ड को कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे
(फोटोः AP)
0

विशाखापत्तनम में हुए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×