ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजिंक्य रहाणे को आ रहे पिंक बॉल के सपने, कोहली-धवन ले रहे उनसे मजे

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं. 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच होना है और सभी बेसब्री से इस टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस टेस्ट के लिए तैयार हैं. यही कारण है कि वो गुलाबी गेंद से होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के सपने देख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रहाणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें सोए हुए हैं और उनके साथ पिंक बॉल रखी हुई है. रहाणे ने अपनी इस फोटो के साथ लिखा- “अभी से ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के सपने देख रहा हूं.

रहाणे की इस पोस्ट पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन मजाक करने से नहीं चूके. दोनों ने रहाणे की पोस्ट पर कमेंट किया.

धवन ने जवाब देते हुए लिखा, "सपने में पिक खिंच गई." लेकिन रहाणे ने भी इसका बखूबी जवाब दिया और लिखा- “सपनों ने नहीं, अपनों ने पिक खींची है.”

इसके बाद कोहली ने लिखा, "अच्छा पोज जिंक्सी (अजिंक्य)."

अजिंक्य रहाण इससे पहले भी डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर अपना उत्साह जता चुके हैं. रहाणे ने इसको एक नई चुनौती बताते हुए कहा कि प्रैक्टिस सेशन में के बाद ही पिंक बॉल के बर्ताव को लेकर पता चलेगा. रहाणे ने साथ ही इसे दर्शकों के लिहाज से अच्छा कदम बताया.

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम पहली बार गुलाबी गेंद से मैच खेलने उतरेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×