ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने कप्तानी में बनाया एक और रिकॉर्ड, धोनी से आगे निकले

भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इतना ही नहीं, कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली की कप्तानी में भारत ने 10वीं बार एक पारी के अंतर से टेस्ट मैच जीता है. इस तरह कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार 15 नवंबर को इंदौर में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 493 रन पर ही घोषित कर दी. इसके बाद तीसरे सेशन तक भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी 213 रन पर ही समेट दिया.

भारत के लिए दूसरी पारी में भी तेज गेंदबाज हावी रहे. खासतौर पर मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले, जबकि उमेश यादव ने 3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

ये लगातार तीसरा मैच है जब भारतीय टीम ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने अक्टूबर में ही साउथ अफ्रीका को पुणे और रांची टेस्ट में पारी के अंतर से हराया था.

इस तरह विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये 10वीं बार पारी के अंतर से जीत है. ऐसा करने वाले कोहली भारत के पहले कप्तान हो गए हैं. कोहली ने पूर्व कप्तान धोनी के 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

  • विराट कोहली - 10 जीत
  • एमएस धोनी - 9 जीत
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन - 8 जीत
  • सौरव गांगुली - 7 जीत

हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है. स्मिथ की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने 22 बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने 14 बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×