मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 67 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा किया. कप्तान कोहली ने 29 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. इस शानदार जीत के बाद कोहली ने अपनी इस खास पारी को पत्नी अनुष्का शर्मा के नाम किया. इसके पीछे की वजह भी खास थी - विराट और अनुष्का की शादी की दूसरी सालगिरह.
मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह का जिक्र करते हुए अपनी धुआंधार पारी को अपनी पत्नी को समर्पित किया. कोहली ने कहा -
“ये मेरे लिए एक खास पारी थी और आज मेरी शादी की दूसरी सालगिरह भी है...तो ये मेरी पत्नी के लिए एक स्पेशल गिफ्ट है. इस खास रात पर ये मेरी अब तक की खेली गई टी20 की बेस्ट पारियों में से एक है.”-विराट कोहली
विराट बने मैन ऑफ द सीरीज
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान विराट ने 7 छक्के और 4 चौके जड़े. इससे पहले विराट ने पहले टी20 में नाबाद 94 रनों की पारी और दूसरे टी20 में 19 रनों की पारी खेली थी. इस तरह इस सीरीज में विराट कोहली ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 183 रन बनाए, कोहली को इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
भारत की शानदार बैटिंग और आसान जीत
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का वेस्टइंडीज का फैसला गलत साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए भारत को 240 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने 56 गेंद में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिये महज 11.4 ओवर में 135 रन जोड़े. रोहित ने अपना अर्धशतक 23 गेंद में और राहुल ने 29 गेंद में पूरा किया. रोहित के आउट होने के बाद कोहली और राहुल ने 45 गेंद में 95 रन की साझेदारी की. कोहली ने 29 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए.
ये टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का तीसरा बेस्ट स्कोर है. इससे पहले भारत ने इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में 5 विकेट पर 260 रन बनाए थे, जो उसका बेस्ट स्कोर है. वहीं लाडेरहिल में 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे.
भारत के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी. सिर्फ 17 रन पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद विंडीज टीम हार मानने को तैयार नहीं थी. कप्तान कीरन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर ने मजबूती से भारतीय गेंदबाजों को जवाब दिया. पोलार्ड ने तेजतरार्र पारी खेली और शिमरेन हेटमायेर ने तेजी से रन बना भारत को थोड़ा परेशान भी किया. इस बीच हेटमायेर को जीवनदान भी मिला, हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा सके. पोलार्ड ने 39 गेंजों पर 68 रन बनाए. उनकी पारी में छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज से 2016 का बदला पूरा, सीरीज पर भारत का कब्जा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)