ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021: हार के बाद विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 69 रनों से हरा दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल ने एक बयान में कहा,

यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम अपराध दर से संबंधित टीम की सीजन की पहली गलती थी, इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 69 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 192 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में विराट कोहली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी.

आरसीबी का अजेय क्रम उस समय टूट गया, जब सीएसके ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बूते उसे 69 रनों से हरा दिया.
जडेजा ने केवल 28 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद उन्होंने खतरनाक एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और वाशिंगटन सुंदर को आउट करते हुए 3/13 के आंकड़े दर्ज किए तथा मैन ऑफ द मैच चुने गए. इस जीत के साथ सीएसके पहली बार इस सीजन में टॉप पर पहुंचने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- IPL 14 : सबसे नीचे चल रही कोलकाता के सामने पंजाब की चुनौती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×