ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे- निजी कारणों से नाम वापस लिया

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीराज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से शुरू होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहे टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार, 22 जनवरी को जानकारी दी कि विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से बात की. और इस बात पर जोर दिया कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. लेकिन कुछ निजी परिस्थियां ऐसी बनी है कि वह पहले के मैचों में शामिल नहीं हो सकते हैं.

BCCI ने कहा कि उनके फैसले को सम्मान देते हुए बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने स्टार बल्लेबाज का फैसले का समर्थन किया है. साथ ही टेस्ट सीरीज में बाकी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन और एनर्जी की उम्मीद है.

BCCI ने आगे मीडिया और क्रिकेट फैंस से अनुरोध किया कि इस दौरान सभी विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें. और उनके निजी कारणों के अफवाहों से बचें.

इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीराज के लिए भारतीय दौरे पर आ रही है. पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से शुरू होगा.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25- 29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)

  • दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2- 6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)

  • तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15- 19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

  • चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23- 27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)

  • पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7- 11 मार्च, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली (निजी कारणों बाहर), श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड टीम स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, डेनियल लॉरेंस, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), ओली पोप (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड,

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×