ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy B’day Virat: विराट कोहली के 31वें जन्मदिन पर खास 31 रिकॉर्ड

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2008 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने वाले विराट कोहली 11 साल बाद न सिर्फ भारतीय क्रिकेट, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पहले अपनी बैटिंग से और अब अपनी कप्तानी से विराट कोहली ने झंडे गाड़ दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वनडे क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन, टेस्ट में 7 हजार से ज्यादा रन और टी20 क्रिकेट में भी 2,400 से ज्यादा रन बना चुके विराट मौजूदा दौर में क्रिकेट की सबसे सफल रन मशीन हैं.

2008 में विराट के डेब्यू के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक और सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के आगे सिर्फ कोहली का ही नाम है.

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 31 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर नजर डालते हैं कोहली के 31 बेहद खास रिकॉर्ड्स पर-

0

1.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

2.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2018 में 107, 157* और 140 का स्कोर बनाकर विराट कोहली लगातार तीन वनडे मैचों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

3.

न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2017 में कानपुर वनडे में विराट शतक लगाया था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए 3 शतकों के साथ ही विराट घरेलू जमीन पर लगातार 4 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

4.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.

विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 2818 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने 2017 में 52 पारियों में 11 शतक की मदद से ये रन बनाए थे.

6.

विराट कोहली के नांम भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. विराट ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 52 गेंद में शतक जड़ डाला था.

7.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

8.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी विराट कोहली ही हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2019 में अपना 7वां दोहरा शतक लगाया और इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (6) और वीरेंद्र सहवाग (6) को पीछे छोड़ दिया.

9.

विराट ने कप्तान के रूप में 51 टेस्ट में 63.69 की औसत से 4,968 रन बना लिए हैं. भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है.

10.

इसके साथ ही विराट के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड भी है. विराट ने अब तक 19 टेस्ट शतक लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

12.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए. कोहली ने धोनी के 27 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 51 टेस्ट में 31 जीत दर्ज की है. सिर्फ 10 हार और 10 मैच ड्रॉ रहे. कोहली का जीत प्रतिशत 60.78 है.

13.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के साथ ही कोहली इतने अंतर से 3 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड (2016-17) और श्रीलंका (2017) को हराया था.

14.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

15.

विराट के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन (175 पारी), 9,000 रन (194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी) का रिकॉर्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16.

कोहली को वनडे क्रिकेट में ‘चेज किंग’ यूं ही नहीं कहते. कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक सबसे ज्यादा 26 शतक लगा लिए हैं.

17.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

18.

विराट कोहली दुनिया में अकेले ऐसे क्रिकेट कप्तान हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 4 टी20 शतक जड़े हैं. विराट ने IPL 2016 में ये कारनामा किया था.

19.

विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर (2017) में सबसे ज्यादा- 1,460 रन का रिकॉर्ड है.

20.

31 साल की उम्र तक वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है. कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

22.

विराट पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने घरेलू जमीन पर लगातार 5 वनडे सीरीज जीती हैं.

23.

विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. विराट ने अपने करियर की 416वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया. कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा. दोनों ने 453 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था.

24.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

25.

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने सिर्फ 56 पारियों में 2,000 रन बना डाले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 12 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 20,000 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ विराट कोहली का औसत 50 से ज्यादा (57.0) है.

27.

विराट लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

28.

विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने रिकॉर्ड का झंडा गाड़ दिया है

29.

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने 2014-15 की सीरीज में 86.5 के औसत से 692 रन बनाए थे. इसमें 4 शतक शामिल हैं. कोहली ने 2003-04 में राहुल द्रविड़ के 619 रन का रिकॉर्ड तोड़ा.

30.

एक वक्त इंग्लैंड में संघर्ष करने वाले विराट अब इंग्लैंड में ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने 2018 की सीरीज में 5 टेस्ट में 593 रन बनाए थे.

31.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही नहीं, साउथ अफ्रीका में भी विराट ने अपना जलवा दिखाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 286 रन (3 टेस्ट) बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×