ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा समेत क्रिकेट के सूरमाओं ने दी विराट कोहली को शुभकामना

विराट कोहली ने भूटान में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जन्मदिन मनाया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार 5 नवंबर को 31 साल के हो गए. मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक विराट को उनके जन्मदिन पर कई पूर्व क्रिकेटरों समेत भारतीय टीम में उनके साथी क्रिकेटरों ने भी शुभकामनाएं दीं. कोहली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली फिलहाल अपनी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में छुट्टी मना रहे हैं. वो बांग्लादेश के साथ चल रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

वनडे में साढ़े 11 हजार, टेस्ट में 7 हजार और टी20 में 2,400 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली ने 2008 में टीम इंडिया के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. पिछले11 सालों में कोहली कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.

कोहली के 32वें जन्मदिन पर टीम इंडिया में उनके साथी और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. रोहित ने लिखा- “जन्मदिन की शुभकामनाएं विराट. तुम्हारा ये साल शानदार रहे.”

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी विराट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

टीम इंडिया में विराट के साथी खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी अपने कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

0

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी विराट को इस खास दिन पर बेहद खास बधाई दीं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा- “विराट, तुम्हें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभमकामनाएं. तुम लगातार रन बनाते रहो और इसी जज्बे के साथ भारत का नेतृत्व करते रहो. शुभकामनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दुनिया की सबसे प्रसिद्ध प्रोफेशन फुटबॉल लीग इंग्लैंड की प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों ने भी विराट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

प्रीमियर लीग के इंडिया ट्विटर अकाउंट ‘प्रीमियर लीग इंडिया’ ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें प्रीमियर लीग के लेजेंड पूर्व मैनचेस्टर युनाइटेड खिलाड़ी रेयान गिग्स समेत मौजूदा फुटबॉलर्स सादियो माने, नैबी केइटा, मार्कस रोहो, रियाद माहरेज, बर्नार्डो सिल्वा और मार्कस अलोंसो ने भारतीय कप्तान को उनके 31वें जन्मदिन पर बधाई दी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौटेंगे. कोहली ने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में ब्रेक लिया था, जिसके बाद से वो लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में चयनकर्ताओं ने कोहली का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें इस टी20 सीरीज के लिए आराम दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×