ADVERTISEMENTREMOVE AD

केपटाउन टेस्ट से पहले बोले विराट कोहली-बड़ी पारियां नहीं,लेकिन साझेदारियां की है

विराट कोहली ने कहा कि मोहम्म्द सिराज अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और वो तेज गेंदबाज के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले कप्तान विरोट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंफर्म किया कि वो पूरी तरह फिट हैं और 11 नवंबर से शुरु हो रहे केपटाउन टेस्ट में खेलेंगे.

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये भी कहा कि मोहम्म्द सिराज अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और वो तेज गेंदबाज के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट पूरी तरह फिट लेकिन सिराज नहीं

अपनी फिटनेस पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि मैं तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हूं लेकिन सिराज क्योंकि 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा,

"मैं बिल्कुल फिट हूं लेकिन सिराज 100 फीसदी फिट नहीं है और हम किसी तेज गेंदबाज के 100 फीसदी फिट नहीं होने का जोखिम नहीं उठाना चाहते."
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय टेस्ट टीम

सिराज के रिप्लेसमेंट पर बात करते हुए विराट ने कहा, "हमें अभी तीसरे टेस्ट के लिए सिराज के रिप्लेसमेंट पर फैसला करना है. मैं कोच और उप-कप्तान के साथ चर्चा करूंगा. लेकिन मुझे इस स्थिति में होने की खुशी है जहां हमारे पास इतने सारे विकल्प हैं."

मैंने लंबे समय से बड़ी पारियां नहीं खेली लेकिन साझेदारियां की हैं-विराट 

विराट कोहली ने अपने फार्म पर बात करते हुए कहा कि मैंने लंबे समय से बड़ी पारियां नहीं खेली लेकिन समय-समय पर महत्वपूर्ण साझेदारियों में शामिल रहा हूं. उन्होंने कहा,

"यह पहली बार नहीं है. इंग्लैंड 2014 में भी ऐसा हुआ था. मैं खुद को उस नजरिए से नहीं देखता कि बाहरी दुनिया मुझे देखती है. खेल में कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसी आप चाहते हैं लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में मैं महत्वपूर्ण साझेदारियों में शामिल होता हूं, जब टीम को मेरी जरूरत होती है. मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां लोग मुझे जज करेंगे लेकिन मैं खुद को इस तरह नहीं देखता हूं."
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय टेस्ट टीम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब मैं टेस्ट कप्तान बना, तो भारत दुनिया में सातवें नंबर पर था- कोहली

विराट ने टीम के ग्रोथ पर भी बात की और कहा कि “जब मैं टेस्ट कप्तान बना, तो भारत दुनिया में सातवें नंबर पर था. हम अब उस वास्तविकता से संबंधित नहीं हो सकते क्योंकि हम इतने लंबे समय से नंबर 1 पर हैं." उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास आज तेज गेंदबाजों का इतना मजबूत स्कॉड है कि हम इस उलझन में हैं कि किसे खिलाना है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता."

ऋषभ पंत के खराब शॉर्ट सेलेक्शन पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि, "हमने अभ्यास के दौरान ऋषभ के साथ बातचीत की है. हम सभी ने महत्वपूर्ण समय में गलतियां की हैं"
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट को याद आए धोनी

कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि धोनी ने एक बार उनसे कहा था कि गलतियों के बीच 6-7 महीने का अंतर होना चाहिए और इसी तरह व्यक्ति आगे बढ़ता है.

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. पहला मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका ने. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच केप टाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×