ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ न्यूजीलैंड के साथ नंबर-1 रैंक बांटने को तैयारः विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले वेलिंग्टन में भारतीय दूतावास का दौरा किया. बुधवार 19 फरवरी को दूतावास के दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की. कोहली ने कहा कि वो कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ वो बैठकर क्रिकेट के बजाए जिंदगी को लेकर बातें भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने यह बात कही है.

कोहली ने कहा,

“भारतीय उच्चायोग आना हमेशा खास रहता है क्योंकि हमें यहां भारत से आए कई लोगों से मिलने का मौका मिलता है.”

न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में नफरत नहीं

कोहली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और केन विलियमसन के साथ संबंधों पर कहा कि वो सिर्फ न्यूजीलैंड के साथ नंबर-1 रैंक शेयर कर सकते हैं.

“हमने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर बातें सुनी हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. मुझे लगता है कि अगर हमें टेस्ट रैंकिंग में किसी टीम के साथ अपना स्थान शेयर करना पड़े तो वह न्यूजीलैंड की ही टीम होगी.”

कोहली ने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में किसी तरह की कोई नफरत नहीं रहती.

“हम उस स्टेज पर हैं, जहां हर टीम हमें हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी इससे अलग नहीं है. फर्क बस ये है कि दोनों टीमों के बीच कोई नफरत नहीं होगी”

कोहली ने आगे कहा,

“यही कारण है कि मैं केन के साथ मैच के दौरान बाउंड्री के पास बैठकर क्रिकेट के बजाए जिंदगी के बारे में बातें कर सकता हूं.”

दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन में शुक्रवार 21 फरवरी से 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा. इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में, जबकि न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×