ADVERTISEMENT

अनुष्का से सीखा शांत रहना और धैर्य रखना: विराट कोहली 

विराट ने स्टूडेंट्स के साथ एक ऑनलाइन सेशन में बताईं कई बातें

Updated
अनुष्का से सीखा शांत रहना और धैर्य रखना: विराट कोहली 
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जब से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी में आई हैं, तब से उन्होंने शांत रहना और धैर्य रखना सीखा है. बता दें कि यह कपल साल 2013 में मिला था और इसने साल 2017 में शादी की थी.

ADVERTISEMENT

मंगलवार को विराट और अनुष्का ने स्टूडेंट्स के साथ एक ऑनलाइन सेशन में अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई चीजें शेयर कीं.

ADVERTISEMENT
इस दौरान विराट ने कहा, ‘’ईमानदारी से कहूं तो जब से मैं और अनुष्का मिले हैं, तब से मैंने शांत रहना सीखा है. इससे पहले मुझमें धैर्य की काफी कमी थी.’’ 

विराट ने कहा, ''जब चीजें आपके लिए मुश्किल होती हैं तो आपको अपने ईगो पर काबू करना होता है, आपको कठिनाई में रहते हुए लड़ना होता है और आखिरकार आपको एक राह मिल जाती है. मैंने उनको (अनुष्का को) ये सब करते देखा था और मैंने इससे सीख ली.''

31 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने संघर्ष को लेकर बताया, ‘’जब पहली बार में मैं स्टेट सेलेक्शन्स में रिजेक्ट हुआ था, मुझे याद है कि काफी रात हो चुकी थी और मैं रो ही रहा था.’’

उन्होंने कहा, ''मैंने अच्छा स्कोर किया था, मेरे मुताबिक हर चीज सही जा रही थी. मैंने तब तक प्रदर्शन किया, जब तक मैं उस स्टेज तक नहीं पहुंच गया और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×