भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए अमेरिका पहुंच गई है. इस दौरान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा में ट्रेनिंग करते हुए फोटो भी डाल रहे हैं.
ऐसे ही कप्तान विराट कोहली ने टीम के साथियों के साथ एक फोटो पोस्ट की, तो फॉलोअर्स ने उनसे पूछ लिया कि इसमें रोहित कहां ह
शुक्रवार को कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो डाली और उसे कैप्शन दिया 'स्क्वॉड'.
फोटो में कोहली के साथ रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल को देखा जा सकता है.
हालांकि, इस फोटो में रोहित शर्मा नजर नहीं आए जिस पर फैन्स ने सवाल उठाए. फैन्स ने पूछा कि रोहित कहां हैं.
विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टीम से बाहर होने के बाद से पिछले कुछ समय से रोहित और कोहली के बीच दरार की अफवाह जोरों से फैल रही है. हालांकि, टूर पर जाने से पहले कोहली और कोच रवि शास्त्री ने इसे झूठा बताया था. कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि दोनों के बीच किसी तरह का कोई मसला नहीं है और इस तरह की बातें अपमानजनक और चौंकाने वाली हैं.
वहीं वेस्टइंडीज टूर पर जाने से पहले रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा था, "मैं सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि अपने देश के लिए भी खेलने उतरता हूं."
रोहित इंस्टाग्राम पर कोहली को फॉलो नहीं करते हैं और हाल ही में उन्होंने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद की अफवाहों को और हवा मिली थी. हालांकि कोहली अभी भी रोहित शर्मा को फॉलो करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)