भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स ने जमकर ट्रोल किया. विराट ने गुरुवार 5 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कोहली बिना शर्ट के बैठे हुए हैं.
कोहली ने इस फोटो के साथ एक कैप्शन- “जब तक हम खुद के अंदर देखते हैं, हमें बाहर कुछ तलाशने की जरूरत नहीं होगी”.
कोहली के इस फोटो को पोस्ट करने के साथ ही इस पर उनके फॉलोअर्स टूट पड़े और जमकर उन्होंने इस फोटो पर जमकर मजाक उड़ाया.
ज्यादातर यूजर्स ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद से चालान की बढ़ी हुई रकम का हवाला देते हुए कोहली को निशाने पर लिया.
1 सितंबर से देशभर में मोटर व्हीलकल एक्ट के संशोधित नियम लागू हो गए. इसमें ट्रैफिक के अलग-अलग उल्लंघनों पर जुर्माने की रकम को काफी बढ़ा दिया गया है. इसके चलते कुछ लोगों को भारी जुर्माना भरना पड़ा.
ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में आया जहां दिनेश मदान नाम के शख्स पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 33 हजार का जुर्माना लगाया. इस चालान के बाद मदान ने कहा कि उनका सेकेंड हैंड स्कूटर की कीमत से ज्यादा इसका चालान पड़ गया.
इस मामले के आने के बाद से नए कानून का भी काफी मजाक बनाया गया. ऐसे में कोहली की बिना शर्ट वाली तस्वीर देखकर यूजर्स खुद को रोक नहीं पाए और कोहली की पोस्ट पर खूब मजे लिए.
इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो इसमें अनुष्का शर्मा को भी लपेट लिया और अनुष्का के नाम पर भी कोहली का मजाक बनाने लगे.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं. कोहली ने 48 टेस्ट में से 28 में जीत हासिल कर ली है और वो महेंद्र सिंह धोनी (27) से आगे निकल गए हैं.
टेस्ट सीरीज के अलावा भारतीय टीम ने इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया किया. भारत का अगला मुकाबला 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा. अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आ रही है और 15 सितंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)