ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के नाम जीरो स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड, द्रविड़ और रोहित को पीछे छोड़ा

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 7 विकेट से गंवा दिया जिसके बाद विरोधी टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं. भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे. इसी के साथ उन्होंने एकदिवसीय में सबसे ज्यादा पर जीरो पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में अपने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मी को पीछे छोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकदिवसीय करियर का 14वां डक

विराट कोहली का इस मैच में शून्य पर आउट होना उनके एकदिवसीय करियर का 14वां डक था. इस लिस्ट में वह भारत के वर्तमान मुख्य कोच द्रविड़ और भारत के वर्तमान सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए.

द्रविड़ और रोहित दोनों के नाम 13 वनडे डक हैं. कोहली अभी सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग के साथ भारतीयों द्वारा 50 ओवरों के क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

नंबर 1 से 7 के बीच बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक डक की लिस्ट में टॉप तीन सचिन तेंदुलकर (20), युवराज सिंह (18) और सौरव गांगुली (16) हैं.

विराट कोहली भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने और ओडीआई कप्तानी से हटाए जाने के पांच साल बाद केवल एक बल्लेबाज के रूप में एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं. जब उन्होंने केशव महाराज की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की, तो वह पांच गेंदों में डक पर आउट हो गए.

0

लगातार 17 ODI's में शतक न लगाने  के अपने रिकॉर्ड की बराबरी

कोहली ने बिना वनडे शतक के अपनी सबसे लंबी स्ट्रीक (पारी के मामले में) की भी बराबरी कर ली. दूसरे एकदिवसीय मैच में लगातार 17वां मौका था जब कोहली बिना शतक बनाए चले गए.

कोहली ने आखिरी वनडे शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज में बनाया था. पिछली बार 2011 में कोहली ने लगातार 17 मैचों में कोई शतक नहीं लगाया था. अगर कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में शतक नहीं बनाते हैं, तो यह बिना एकदिवसीय शतक के उनकी सबसे लंबी स्ट्रीक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने प्रोटियाज से दूसरा एकदिवसीय मैच 7 विकेट से गंवा दिया. साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. तीसरा और अंतिम वनडे रविवार 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×