ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा खास, 50% दर्शक देख सकेंगे मैच

विराट कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शकों के ना आने पर सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी जताई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई(BCCI) ने 50 फीसदी दर्शकों को मंजूरी दे दी है.ये विराट कोहली(Virat Kohli) का 100वां ऐतिहासिक टेस्ट होगा,इसलिए इस पल को यादगार बनाने के लिए BCCI ने अपने पुराने फैसले को बदल लिया है. इससे पहले, सोशल मीडिया पर भी लोगों का कहना था कि विराट के 100वें टेस्ट के लिए दर्शकों को अनुमति मिलनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीसीसीआई ने मोहाली टेस्ट में दर्शकों की एंट्री को मंजूरी नहीं दी थी.लेकिन मंगलवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी किए एक बयान में बताया गया है कि मोहाली टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति मिल जाएगी. इससे पहले इस मैच में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.

मैंने पीसीए पदाधिकारियों से बात की -शाह

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा,भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा. उन्होंने कहा, राज्य क्रिकेट संघ ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने का निर्णय किया है और वर्तमान परिस्थितियों में यह विभिन्न कारकों पर आधारित है.

सुनील गावस्कर ने जताई थी नाराजगी

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा था कि "आप जब भी कोई मैच खेलते हैं तो चाहते हैं कि वहां पर दर्शक हों. भारत पिछले कुछ समय में दर्शकों के बिना खेला है. कोई अभिनेता हो या कोई क्रिकेटर हो, वो हमेशा दर्शकों के सामने खेलना चाहता है. 100वां टेस्ट बहुत खास होता है. इसमें दर्शकों का न होना निराशाजनक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×