ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉशिंगटन सुंदर ने अपने कुत्ते का नाम रखा ‘गाबा’, खास है वजह

वॉशिंगटन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कुत्ते का प्रशंसकों से परिचय कराया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पालतू कुत्ते का नाम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में स्थित क्रिकेट मैदान गाबा के नाम पर रखा है. वॉशिंगटन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पालतू कुत्ते 'गाबा' का प्रशंसकों से परिचय कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉशिंगटन ने बताया कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम गाबा रखा है. इसी स्टेडियम में भारत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी.

वॉशिंगटन ने अपने साथ पालतू कुत्ते की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "मिलिए गाबा से."

भारतीय टीम ऐसी पहली टीम है जिसने 32 सालों में पहली बार गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में मात दी.

भारत ने इस मुकाबले में 328 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था. वॉशिंगटन ने इस मैच से टेस्ट में डेब्यू किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 29 गेंदों पर 22 रन बनाए और ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×