ADVERTISEMENTREMOVE AD

WPL 2023 नीलामी: 23 में से 11 भारतीय सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल

WPL 2023 Auction: नीलामी के लिए कुल 409 खिलाड़ियों को चुना गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार, 7 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 13 फरवरी को होने वाली महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023 Auction) की उद्घाटन नीलामी में 409 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की.

इसमें कहा गया कि प्रत्येक टीम के पास 12 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जबकि एक खिलाड़ी का अधिकतम आधार मूल्य 50 लाख रुपये निर्धारित किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए 409 क्रिकेटरों में से 24 खिलाड़ियों ने अधिकतम आधार मूल्य श्रेणी (Highest base price) के तहत खुद को लिस्टेड किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरमनप्रीत कौर, राष्ट्रीय टीम की कप्तान, और भारत की U19 T20 विश्व कप विजेता कप्तान, शैफाली वर्मा उन 11 भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है.

ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन उन 13 विदेशी सितारों में शामिल हैं, जिनके लिए बोली उच्चतम आधार मूल्य पर शुरू होगी.

यह महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा जब विन्नी सुजान, सोनम यादव और शबमन शकील के रूप में 15 साल की तीन उभरती खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आयु स्पेक्ट्रम के उलट लतिका कुमारी और जीम्बाब्वे की मारंगे हैं, जो अपने चालीसवें वर्ष में केवल दो ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया है.

50 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची:

  • सोफी डिवाइन

  • सोफी एक्लेस्टोन

  • एशले गार्डनर

  • हरमनप्रीत कौर

  • स्मृति मंधाना

  • एलिसे पेरी

  • कैथरीन ब्रंट

  • एलिसा हीली

  • डेनिएल व्याट

  • जेस जोनासेन

  • मेग लैनिंग

  • नेट साइवर-ब्रंट

  • स्नेह राणा

  • मेघना सिंह

  • सिनालो जाफ्ता

  • रेणुका सिंह

  • लोरिन फिरी

  • पूजा वस्त्राकर

  • जेमिमा रोड्रिग्स

  • ऋचा घोष

  • डार्सी ब्राउन

  • शैफाली वर्मा

  • दीप्ति शर्मा

  • डियांड्रा डॉटिन

199 अनकैप्ड खिलाड़ी 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, “13 फरवरी, 2023 को मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 क्रिकेटरों की नीलामी के लिए महिला प्रीमियर लीग प्लेयर नीलामी सूची जारी की गई है. महिला प्रीमियर लीग प्लेयर नीलामी के उद्घाटन के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है और अंतिम लिस्ट में 409 खिलाड़ियों को रखा गया है.”

“409 खिलाड़ियों में से, 246 भारतीय हैं और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 8 खिलाड़ी सहयोगी देशों की हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 202 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 हैं और 8 एसोसिएट देशों से हैं."
बीसीसीआई के सचिव जय शाह

यह भी पुष्टि की गई कि डब्ल्यूपीएल 2023 4-26 मार्च के बीच खेला जाएगा.

बयान में कहा गया है, "महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च, 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा. कुल 22 मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×