ADVERTISEMENTREMOVE AD

WPL:खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात,बूढ़े मां-बाप के चेहरे पर मुस्कान, ऐसा मना जश्न

WPL Auction Players Celebration | स्मृति मंधाना WPL में सबसे महंगी बिकीं, उन्हें बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रु में खरीदा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिला क्रिकेट में परिवर्तन की पटकथा लिखने वाले महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) का ऑक्शन 13 फरवरी 2023 को हुआ. कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि एक ऐसा देश जहां ज्यादातर घरों में महिलाओं को घरेलू कामों के लिए ही सक्षम समझा जाता है, वहां महिला क्रिकेटरों को करोड़ों रुपये मिलने लगेंगे, लेकिन ये WPL ने साकार कर दिया है.

ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों पर कुल 87.50 करोड़ की रकम खर्च की गई. कई खिलाड़ियों की नीलामी उम्मीद से ज्यादा रकम में हुई, दिसे देखकर खिलाड़ियों सहित उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति मंधाना के लिए झूम उठे साथी खिलाड़ी

स्मृति मंधाना WPL में सबसे महंगी बिकी हैं. उन्हें बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. मंधाना साउथ अफ्रीका से ही टीम की बाकी खिलाड़ियों के साथ ऑक्शन देख रही थीं. जैसै ही मंधाना के लिए रकम की अंतिम घोषणा हुई, पूरा कमरा खुशी से झूम उठा. देखें ये वीडियो

ऋचा के घर बंटी मिठाइयां

भारतीय खिलाड़ी रेणुका सिंह के परिवार ने शिमला में घर पर ही मोबाइल के जरिए ही ऑक्शन देखा. ऋचा सिंह का पूरा परिवार स्क्रीन से चिपका हुआ था. जैसे ही बैंगलोर ने 1.9 करोड़ में उन्हें खरीदा तो पूरा परिवार तालियां बजाने लगा और मिठाइयां बंटने लगीं. ऋचा ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा कि,

"मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं. मैं अपनी टीम की कप्तानी करना और भारत के लिए बड़ी ट्रॉफी जीतना चाहती हूं. मैं कोलकाता में एक फ्लैट खरीदना चाहता हूं. मैं चाहती हूं कि मेरी मां और पिता वहीं बस जाएं और अपने जीवन का आनंद लें."

0

बूढ़े माता-पिता खुशी में झूम उठे

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के परिवार का भी कुछ यही हाल था. उन्हें यूपी वारियर्स से 2.6 करोड़ में खरीदा. रकम की घोषणा होते ही बूढ़े माता-पिता के चेहरे खिल उठे.

विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग गार्डनर को गुजरात में और नताली सिवर को मुंबई ने 3.2 करोड़ में खरीदा है. ये सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×