WPL Points Table 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन (Women’s Premier League Season 2) चल रहा हैं, सोमवार 26 फरवरी को सीजन का चौथा मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. वहीं पहला मुकाबला यूपी के खिलाफ जीतने के बाद आरसीबी को भी तगड़ा नुकसान हुआ है.
WPL Points Table 2024 | पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति
मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है, मुंबई का नेट रनरेट 0.488 है.
दिल्ली इस जीत के बाद 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, उसका नेट रनरेट सबसे अच्छा 1.222 हो गया है.
आरसीबी जो दूसरे स्थान पर थी वह तीसरे स्थान पर आ गई, आरसीबी के 2 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.1 है.
गुजरात जायंट्स ने अपना पहला मैच गंवाया है, तो यूपी वॉरियर्स दोनों मैच हार चुकी है, इन दोनों टीमों का खाता भी नहीं खुला है.
WPL 2024 Start Date
महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 से शुरू हुआ था.
WPL 2024 End Date
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मैच 17 मार्च 2024 को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)