ICC वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को वेस्टइंडीज और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए नजदीकी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया. इस बार के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ये लगातार दूसरी जीत हैै. ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हुई. जवाब में वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लिए. इस वर्ल्ड कप में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले वे पहले गेंदबाज हैं.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेल रही थीं. दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला रविवार 9 जून को भारत से होगा.
Australia vs West Indies Score Updates in Hindi
- वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन बनाए
- 39 ओवर तक वेस्टइंडीज ने बनाए 216 रन, 6 विकेट खोए. जेसन होल्डर क्रीज पर
- 13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 72 रन बना लिए हैं. क्रिस गेल और एविन लुइस जल्दी आउट हो गए.
- वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवाइट ने 67 रन देकर 3 विकेट लिए.
- नाथन कूल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए, स्टीव स्मिथ ने 73 रन बनाए.
- ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49 ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है.
- स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और नाथन कूल्टर नाइल के साथ विकेट पर टिके हुए हैं.
- शुरुआती झटकों से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन बना लिए हैं. 36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे हैं.
- डेविड वॉर्नर 3, ऐरॉन फिंच 6 और उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हो गए.
- टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है. सिर्फ 36 रन पर 3 विकेट गिर गए हैं.
प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशेन थॉमस, शेल्टन कॉटरेल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)