ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs WI: लड़खड़ाई बैटिंग को संभाला कोहली और धोनी ने, बनाए 268 रन

भारत के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैनचेस्टर में भारतीय फैंस और खुद टीम इंडिया ने जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की होगी, उसमें टीम नाकाम साबित हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के भारतीय बैटिंग लाइनअप उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. सिर्फ कप्तान विराट कोहली के 72 रन और धोनी के 56 रन की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए.

काफी देर तक धीमी बल्लेबाजी कर रहे धोनी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हार्दिक पांड्या ने भी तेजी से 46 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित का विवादास्पद विकेट

ओल्ड ट्रैफर्ड में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया तो ऐसा लगा कि अच्छी पिच पर भारतीय बल्लेबाज मौके का फायदा उठाएंगे और बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि रोहित के विकेट पर थोड़ा सवाल भी उठे, क्योंकि रीप्ले में ये साफ नहीं था कि गेंद बल्ले से लगी या पैड से. फिर भी थर्ड अंपायर ने आउट दिया.

केएल राहुल और कोहली ने अच्छी पार्टनरशिप की और टीम को 100 रन के करीब ले गए. जेसन होल्डर की गेंद पर राहुल 48 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

राहुल के आउट होने के बाद आए विजय शंकर ने भी एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच टीम प्रबंधन ने बदलाव करते हुए केदार जाधव को एमएस धोनी से पहले मौका दिया और पांचवे नंबर पर भेजा, लेकिन जाधव भी कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.

इस बीच विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार अपनी चौथी हाफ सेंचुरी पूरी की और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20 हजार रन भी पूरे किए. हालांकि कोहली एक बार फिर अपनी पारी को शतक में नहीं तब्दील कर पाए और 72 रन बनाकर आउट हो गए.

पांड्या की तेज पारी और धोनी का अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने क्रीज में आते ही रनरेट को बढ़ाया और तेजी से रन बनाने शुरू किए. हालांकि धोनी एक छोर से टिके रहे और एक बार फिर स्ट्राइक रोटेट करने में परेशान दिखे. दोनों ने मिलकर स्कोर को 250 रन तक पहुंचाया.

यहीं पर आखिरी ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश में पांड्या आउट हो गए. काफी देर से बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे धोनी ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर एक चौका जड़कर धोनी ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को 268 रन तक पहुंचाया

वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज केमार रोच ने 3, जबकि जेसन होल्डर और शेल्डन कॉटरेल ने 2-2 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×