भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. करीब 20 साल बाद दोनों टीमें फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी. विश्व कप 2023 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, भारत एक मैच भी नहीं हारा. पूरा देश इस मैच को लेकर उत्साहित है. टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिर में पूजा कोई पूजा कर रहा है तो किसी ने व्रत रखा है. वहीं, इस महामुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद में फैंस उमड़ पड़े हैं. अगर आप घर बैठे फ्री में इस मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं, कहां आप मैच बिना किसी सब्सक्रिप्शन आदि के देख सकते हैं...
कितने बजे शुरू होगा भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 19 नवंबर यानी आज खेला जाएगा. मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. 1.30 बजे दोनों टीम के बीच टॉस किया जाएगा.
TV पर कहां और कैसे विश्व कप फाइनल मैच देख सकते हैं?
विश्व कप का फाइनल मुकाबला टीवी पर एक से ज्यादा भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा. वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का मजा लिया जा सकता है.
मोबाइल पर फ्री में कैसे देख सकते हैं मैच?
मोबाइल पर विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखा जा सकता है. इस मैच को फ्री में देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार डाउनलोड करना होगा. आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी फ्री में मैच देख सकते हैं.
संभावित प्लेइंग 11?
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड
कहां खेला जा रहा है विश्व कप का फाइनल मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का महामुकाबला गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्या कहती है वेदर रिपोर्ट?
19 नवंबर को अहमदाबाद में खेल शुरू होने के दौरान धूप रहने की संभावना है, साथ ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हवा दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर 7 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)