ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए रेलवे की स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग व यहां करें बुकिंग

IND vs PAK: पश्चिम रेलवे (Western Railway Zone) ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद (Mumbai Central- Ahmedabad Special Train) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

India-Pakistan World Cup Match 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का सुपर हॉट मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान (IND VS PAK) का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मुकाबले को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway Zone) ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद (Mumbai Central- Ahmedabad Special Train) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जिससे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने के लिए होने वाली अतिरिक्त भीड़ को किसी प्रकार की समस्या न हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेशल ट्रेन का समय

ट्रेन संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शुक्रवार, 13 अक्टूबर, को मुंबई सेंट्रल से 9.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन अगले दिन 5.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09014 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 15 अक्टूबर, को अहमदाबाद से चार बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा जंक्शन स्‍टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 12 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. ठहराव का समय व अन्य जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. बता दें अहमदाबाद में होने वाले इस वर्ल्ड क्रिकेट मैच को लेकर फ्लाइट के दाम बहुत महंगे हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×