ADVERTISEMENTREMOVE AD

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स इतिहास रचने से एक कदम दूर,फाइनल में मुंबई से भिड़ंत

WPL 2023 Final MIW vs DCW: मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल जायेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रविवार को फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) के बीच खेला जायेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा. इस फाइनल मुकाबले पर सभी की निगाह होगी, क्योंकि जो टीम ये मैच जीतेगी वो WPL 2023 की विजेता बन जायेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शानदार फॉर्म में दोनों टीम

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम ने इसी मैदान पर 21 मार्च को यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया था तो वहीं, मुंबई ने 24 मार्च को यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया था.

प्वाइंट टेबल में दोनों के अंक बराबर

प्वाइंट टेबल की बात करें तो दोनों टीमों के अंक 12-12 बराबर हैं, लेकिन नेट रन रेट में दिल्ली का मुंबई से अंक अधिक है.

खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले की बात करें तो दिल्ली आज तक कभी खिताब नहीं जीत पायी है जबकि मुंबई 5 बार चैंपियन बन चुकी है. ऐसे में दिल्ली की टीम WPL के पहले सीजन का विजेता बनना चाहेगी.

किन प्लेयर्स पर होगी निगाह?

मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेट साइवर-ब्रंट पर सबकी निगाह टिकी है. क्योंकि मुंबई को चैंपियन बनने के लिए इनका चलना बहुत जरूरी है. वहीं, दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग और ऑलराउंडर मारिजाने कैप को शानदार प्रदर्शन करना होगा.

मुंबई इंडियंस की टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीदर ग्राहम, क्लो ट्रायॉन, धारा गुर्जर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि , अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×