भारत ने द रोज साउथम्पटन के रोज बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में लंच तक दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं. लंच के वक्त कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा को अभी अपना खाता खोलना बाकी है, जिन्होंने अब तक 24 गेंदों का सामना किया है.
ओपनर साझेदारी ने दी अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन और नील वैगनर ने अब तक एक-एक सफलता हासिल की है. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (34) और शुभमन गिल (28) ने पहले विकेट के लिए 121 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरूआत दी.
लेकिन तभी रोहित जेमिसन की गेंद पर टिम साउदी को कैच थमा बैठे. रोहित ने 68 गेंदों पर छह चौके लगाए. उनके बाद गिल भी आउट हुए, जिन्हें वैगनर ने विकेटकीपर बीजे वाटिलंग के हाथों कैच कराया. गिल ने 64 गेंदों पर तीन चौके जड़े.
बारिश के कारण मैच के पहले दिन शुक्रवार को टॉस नहीं हो पाया था. बारिश के कारण पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषण कर दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)