भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था. WTC फाइनल के चार दिन पूरे हो चुके हैं. इसमें से पहले और चौथे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश ने बर्बाद कर दिया. बाकी दो दिन कम रौशनी की शिकायत रही. पांचवे दिन के लक्षण भी अच्छे नजर नहीं आ रहे. ऐसे में अब बड़े खिलाड़ी से लेकर आम क्रिकेट प्रेमी भी ICC पर सवाल उठा रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने भी ICC पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया.
इससे पहले रविवार को सहवाग ने भारतीय गेंदबाज़ो की बॉल स्विंग न होने पर मजे लेते हुए लिखा .
अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने साउथेम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल पर टिप्पणी की और कहा कि इस तरह के "वन ऑफ" और "बेहद अहम" खेल "यूके में नहीं खेले जाने चाहिए".
पीटरसन ने साउथेम्प्टन की जगह दुबई में मैच रखना सुझाया.
मैच में अब तक एक टीम की पारी पूरी हो पाई है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं और टीम इंडिया से 116 रन पीछे हैं.
दो दिन का खेल खराब होने से दर्शक खफा हैं
पांचवें दिन का खेल हो पाएगा या नहीं कहा नहीं जा सकता क्योंकि आगाज ही बुरा है. हल्की बारिश हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)