ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर हुई ‘नस्लीय टिप्पणी’

World Test Championship Final के पांचवें दिन की घटना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को दो प्रशंसक कथित तौर पर न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के प्रति नस्लीय टिप्पणी करते पाए गए. इसके बाद इन दोनों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में ICC की मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन्स GM ने ट्विटर पर लिखा, ''आपको बता दें कि दो व्यक्तियों को उनके आचरण के लिए वेन्यू से हटा दिया गया है.'' एक प्रशंसक इस मामले को संज्ञान में लाया था.

बता दें कि भारत ने बारिश से बाधित WTC फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाए और उसे अब तक 32 रनों की बढ़त हासिल हुई है.

न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर ढेर हुई थी और उसने 32 रनों की बढ़त ली थी. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन और कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था. पांचवें दिन भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ था. बारिश के कारण पहले दिन का खेल भी बाधित रहा था जिस कारण इस मुकाबले के लिए बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है.

(ANI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×