ADVERTISEMENTREMOVE AD

यश ढुल 'फ्लावर' नहीं 'फायर' हैं, रणजी डेब्यू मैच की दोनों पारियों में जड़ा शतक

यश ढुल के सलामी जोड़ीदार ध्रुव शौरी ने भी 156 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 107 रन बनाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यश ढुल (Yash Dhull Century) ने गुवाहाटी में एलीट ग्रुप एच मैच में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए, दिल्ली के लिए डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक बनाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने सीनियर क्रिकेट करियर की शानदार शुरुआत की. यश ढुल रणजी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यश ढुल गुजरात के लिए नारी कांट्रेक्टर (1952/53 मे 152 और 102) और विराग अवाटे (2012/13 में 126 और 112) के बाद रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अपने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.

पारी की शुरुआत करने वाले ढुल ने पहली पारी में 113 रन बनाए और दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया. जब ढुल ने अपना शतक पूरा किया तो दिल्ली 218/0 पर थी. उन्होंने शाहरुख खान की गेंद पर कवर्स पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. ढुल ने 202 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए.

सलामी जोड़ीदार ध्रुव शौरी ने भी जड़ा शतक

ढुल ने शाहरुख को एक चौका और उसके बाद छक्का लगाया. तमिलनाड़ू ने अपनी पहली पारी की बढ़त के कारण तीन अंक लेकर मुकाबला ड्रॉ में समाप्त किया. दूसरे छोर पर, उनके सलामी जोड़ीदार ध्रुव शौरी ने 156 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 107 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढुल, जो 2022 अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत के कप्तान थे, और भारत को ये कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. ढुल दिल्ली कापिटल्स के लिए चुने जाने के बाद आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलते दिखाई देंगे.

U-19 विश्व कप में, ढुल ने 4 पारियों में 76.33 के औसत के साथ 229 रन बनाए, जो भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×