ADVERTISEMENTREMOVE AD

वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने यशस्वी

संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल बुधवार को प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. जैसवाल ने यहां झारखंड के खिलाफ जारी विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में 203 रनों की दमदार पारी खेली और यह कीर्तिमान स्थापित किया. मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जैसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 12 अक्टूबर को ही विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, 17 साल के जैसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही भारत की तरफ से लिस्ट-ए में नौवां दोहरा शतक है. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिस्ट-ए में लगाए गए नौ दोहरे शतकों में से पांच वनडे में बनाए गए हैं.

लिस्ट-ए/वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम तीन और वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे पहला दोहरा शतक पिछले सीजन उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने जड़ा था. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

झारखंड के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए अपनी पारी के दौरान जैसवाल ने 154 गेंद में 17 चौके और 12 छक्के जड़े. जैसवाल ने पहले विकेट के लिए आदित्य तारे (78) के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी की. इसकी मदद से मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 358 रन बनाए.

जवाब में झारखंड की पूरी टीम 46.4 ओवरों में 319 रन पर आउट हो गई. झारखंड के लिए विराट सिंह ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. इस तरह मुंबई ने झारखंड को 39 रन से हरा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×